ढ़ाका , नवंबर 01 -- ंगलादेश में पत्रकारों ने वेतन बोर्ड, सुरक्षा कानून और प्रेस की स्वतंत्रता की मांग को लेकर देशभर में रैली निकाली।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बंगलादेश फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (बीएफयूजे) के 39-सूत्रीय मांगपत्र में उचित वेतन, दो साप्ताहिक अवकाश और मीडिया की स्वतंत्रता पर रोक लगाने वाले कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई है।
देशभर के पत्रकारों ने शनिवार को 'नो वेज बोर्ड, नो मीडिया' नीति को लागू करने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, दो साप्ताहिक अवकाश लागू करने और सभी मीडिया विरोधी काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध रैलियां आयोजित कीं।
बीएफयूजे के बैनर तले ये विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिसमें प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के हितों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 39-सूत्रीय मांगों का एक मांगपत्र रखा गया। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जातीय प्रेस क्लब के सामने एक रैली में बीएफयूजे के महासचिव कादर गनी चौधरी ने ये मांगें रखीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित