राजबाड़ी , दिसंबर 25 -- बंगलादेश के राजबाड़ी इलाके में बुधवार देर रात जबरन वसूली के शक में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

स्थानीय मीडिया में आई जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सम्राट ने एक आपराधिक गिरोह बना रखा था और वह लंबे समय से जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। वह हाल ही में घर लौटा था और कथित तौर पर गांव के ही एक निवासी शाहिदुल इस्लाम से रंगदारी मांगी थी। कल रात जब सम्राट और उसके गिरोह के सदस्य पैसे लेने शाहिदुल के घर पहुंचे, तो घर वालों ने "डाकू-डाकू" चिल्लाकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने सम्राट की पिटाई कर दी।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सम्राट को गंभीर हालत में बचाकर अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने देर रात उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित