ढाका , अक्टूबर 23 -- सैफ हसन (80) और सौम्य सरकार (91) की शानदार पारियों की बदौलत बंगलादेश ने वेस्ट इंडीज को गुरूवार को 179 रन से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

बंगलादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 298 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद वेस्ट इंडीज की पारी को 301 ओवर में मात्र 117 रन पर समेटकर विशाल अंतर से जीत हासिल की। बंगलादेश की तरफ से नासुम अहमद और रिशाद हुसैन ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।

सौम्य सरकार को प्लेयर ऑफ द मैच और रिशाद हुसैन को उनके 12 विकेटों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित