ढाका , जनवरी 08 -- बंगलादेश ने सुरक्षा कारणों से भारत में अपने तीन मिशनों के वीजा अनुभाग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

श्री तौहीद हुसैन ने मीडिया से कहा, "मैंने अपने तीन मिशनों से कहा है कि वे फिलहाल अपने वीजा अुनभाग बंद रखें। यह सुरक्षा का मामला है।" उन्होंने हालांकि मिशनों के नाम नहीं बताए लेकिन यूएनबी के अनुसार बंगलादेश ने नयी दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग, कोलकाता में उप उच्चायोग और अगरतला में सहायक उच्चायोग के वीजा अनुभाग बंद कर दिए हैं जबकि चेन्नई और मुंबई में बंगलादेश मिशनों के वीजा अनुभाग कार्यरत हैं।

ऑब्जर्वर बंगलादेश के अनुसार कोलकाता उप उच्चायोग में वीजा सेवाओं का निलंबन बुधवार से प्रभावी हुआ। इस फैसले के तहत भारतीय नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाएं, वाणिज्यिक और वर्क वीजा को छोड़कर रोक दी गई हैं। वाणिज्यिक और वर्क वीजा को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए वाणिज्य दूतावास और वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। अंतरिम सरकार ने मौजूदा परिस्थितियों के बीच बंगलादेश जाने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित