ढाका , जनवरी 08 -- बंगलादेशी ने सुरक्षा कारणों से भारत में अपने तीन मिशनों के वीज़ा सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
श्री हुसैन ने विदेश मंत्रालय में पत्रकारों से कहा, "मैंने जो किया है, वह यह है कि मैंने अपने तीन दूतावासों से कहा है कि वे फिलहाल अपने वीज़ा खंड बंद रखें। यह सुरक्षा का मामला है।"उन्होंने दूतावासों के नाम नहीं बताये, लेकिन यूएनबी के अनुसार, बंगलादेश ने नयी दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग, कोलकाता में उप-उच्चायोग और अगरतला में बंगलादेश सहायक उच्चायोग के वीज़ा सेक्शन बंद कर दिए हैं।
चेन्नई और मुंबई में बंगलादेश दूतावासों में वीज़ा सेक्शन चालू हैं। ऑब्जर्वर बांग्लादेश के अनुसार, कोलकाता उप-उच्चायोग में वीज़ा सेवाओं का निलंबन बुधवार से प्रभावी हुआ। इस फैसले के तहत, भारतीय नागरिकों के लिए व्यापार और वर्क वीज़ा को छोड़कर सभी वीज़ा सेवाएं रोक दी गयी हैं। व्यापार और वर्क वीज़ा को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए कांसुलर और वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित