ढाका , नवंबर 30 -- बंगलादेश ने आयरलैंड के खिलाफ दो दिसंबर को होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए शमीम हुसैन को टीम में शामिल किया है।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को बताया कि शमीम हुसैन को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 के लिए टीम में शामिल किया गया है। सीरीज शुरू होने से पहले, टी-20 कप्तान लिटन दास ने शमीम को बाहर रखने पर चयनकर्ताओं पर तंज कसा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित