दुबई, सितंबर 25 -- बंगलादेश ने गुरुवार को एशियाकप के 17वें मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां बंगलादेश के कप्तान लिटन कुमार दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद लिटन ने कहा कि वे पहले गेंदबाजी करके अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करने का इरादा रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिच सूखी है। टूर्नामेंट से पहले, मानसिकता टूर्नामेंट जीतने की थी और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि टीम में तीन बदलाव है महेदी, तस्कीन और नूरुल को मौका दिया गया है।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा वह वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते। जब भी उन्होंने अच्छा स्कोर बनाया है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रीलंका को हराना शानदार था और वे लय में हैं, वह कहते हैं, और वे अपनी योजनाओं पर अमल करना चाहते हैं। टीम में कोई बदलाव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित