गुवाहाटी , अक्टूबर 07 -- शोभना मोस्तारी (60) के अर्धशतक से बंगलादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप मुकाबले में मंगलवार को 49.4 ओवर में 178 रन बनाये।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शोभना मोस्तारी को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। निचले क्रम में रेबेया खान ने संघर्ष करते हुए 27 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाये जिसकी बदौलत बंगलादेश 178 तक पहुंच सका।

बंगलादेशी बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन का क्या मतलब निकाला जाए, यह समझ नहीं आ रहा। वे अपने खेल से संतुष्ट लग रहे थे और उन्होंने कभी अपनी लय नहीं बदली। कुछ छोटी साझेदारियाँ आईं और गईं, लेकिन सभी धीमी गति से। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहीं शोभना मोस्तारी ने पारी को संभाला और अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर ज़्यादा साथ नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित