मीरपुर (बंगलादेश) , नवंबर 23 -- तैजुल इस्लाम और हसन मुराद (चार-चार विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन आयरलैंड को दूसरी पारी में 291 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 217 रनों से जीत लिया। इसी के बंगलादेश ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मुशफिकुर रहीम को 106 और नाबाद 53 रनों की शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और सीरीज मे 13 विकेट लेने वाले तैजुल इस्लाम को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

आयरलैंड ने कल के छह विकेट पर 176 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज आयरलैंड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के समर्थन से जबरदस्त विरोध किया। कैमफर ने बहुत हिम्मत और पक्के इरादे के साथ बल्लेबाजी की और उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाजों का भी समर्थन मिला। मेजबान टीम पहले सेशन में कुछ विकेट लेने में कामयाब रही। लेकिन उसके बाद कैमफर और होए ने बंगलादेश के गेंदबाजों को पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया। सुबह के सत्र में तैजुल इस्लाम ने एंडी मैक्ब्राइन (21) को पगबाधा आउटकर बंगलादेश को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉर्डन नील ने कर्टिस कैमफर के साथ पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 82वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने जॉर्डन नील को बोल्डकर इस साझेदारी का अंत किया। जॉर्डन नील ने 46 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 30 रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये गेविन होए ने कर्टिस कैमफर के साथ जुझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बंगलादेश के गेंदबाजों को जीत के लिए तरसाये रखा। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौंवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। 114वें ओवर में हसन मुराद ने गोविन होए को आउटकर आयरलैंड को नौंवां झटका दिया। गोविन होए ने 104 गेंदों में चार चौकों की मदद से 37 रन बनाये। इसी ओवर की अगली गेंद पर हसन मुराद ने मैथ्यू हम्फ्रीज (शून्य) को आउटकर आयरलैंड की पारी का 291 रन के स्कोर पर अंत कर अपनी टीम को 217 रनों से जीत दिला दी। कर्टिस कैमफर 259 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित