चटगांव(बंगलादेश) , दिसंबर 02 -- मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन (तीन-तीन विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तंजिद हसन (नाबाद 55) और परवेज हुसैन इमॉन (नाबाद 33) की शानदार पारियों के दम पर बंगलादेश ने मंगलवार को आयरलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में 38 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ बंगलादेश ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। तंजिद हसन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और महेदी हसन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 119 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। तंजिद हसन और सैफ हसन सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। चौथे ओवर में क्रेग यंग ने सैफ हसन (19) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान लिटन कुमार दास सात रन बनाकर पवेलियन लौट गये। परवेज हुसैन इमॉन ने तंजिद हसन के साथ तीसरे विकेट लिए अविजित 73 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। तंजिद हसन ने 36 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 55) रन बनाये। परवेज हुसैन इमॉन ने 26 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 33 रनों की पारी खेली।

आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और हैरी टेक्टर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित