दुबई , दिसंबर 19 -- अब्दुल सुभान (चार विकेट) और हुजैफा अहसान (दो विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद समीर मिन्हास (नाबाद 69) की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 63 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला भारत से होगा।
121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहले ही ओवर में इकबाल हुसैन इमोन ने हम्जा जहूर को बना खाता खोले ही पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये उस्मान खान ने समीर मिन्हास के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में समीउन बशीर ने उस्मान खान (27) को आउटकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। इसके बाद समीर मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16.3 ओवरों में दो विकेट पर 122 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। समीर मिन्हास ने 57 गेंदों में छह चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 69रनों की पारी खेली। अहमद हुसैन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की ओर से इकबाल हुसैन इमोन और समीउन बशीर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित