नयी दिल्ली , नवम्बर 08 -- बंगलादेश में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद से पाकिस्तान और बंगलादेश के संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में चल रही कवायद के बीच पाकिस्तान नौसेना का युद्धपोत 'पीएनएस सैफ' शनिवार को चटगांव बंदरगाह पहुंचा है। यह भी महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तानी युद्धपोत की बंगलादेश यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों के महत्वाकांक्षी अभ्यास 'त्रिशूल' के समय हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित