दुबई, सितंबर 25 -- तसकीन अहमद (तीन), मेहदी हसन और रिशाद हुसैन (दो-दो) की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर बंगलादेश ने रविवार को एशियाकप के 17वे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान को 135 के स्कोर पर रोक दिया।
आज यहां बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र पांच रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। साहिबजादा फरहान (चार) और सैम अयूब (शून्य) पर पर आउट हुए। इसके बाद सातवें ओवर में पाकिस्तान का तीसरा विकेट फखर जमान (13) के रूप में गिरा। इसके बाद बंगलादेश के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे। हुसैन तलत (तीन) रन बनाकर आउट हुये। मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नवाज 15 गेंदों में (25), कप्तान आगा सलामान और शाहीन शाह अफरीदी 19-19 रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 135 रन का स्कोर ही बना सकी। फहीम अशरफ 14 रन और हारिस रउफ तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित