सिलहट , नवंबर 13 -- बंगलदेश ने महमुदुल हसन जॉय (171) और कप्तान नजमुल शान्तो की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स के समय दूसरी पारी में आयरलैंड के 86 के स्कोर पर पांच विकेट झटक कर अपनी टीम के लिए बड़ी जीत का दरवाजा खोल दिया।

एक विकेट पर 338 रन से आगे खेलते हुए आज बंगलादेश को दूसरा झटका सुबह के सत्र में बैरी मक्कार्थी ने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे महमुदुल हसन जॉय को आउटकर दिया। महमुदुल हसन जॉय ने 286 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के लगाते हुए 171 रन बनाये। इसके बाद 89वें ओवर में मक्कार्थी ने मोमिनुल हक (82) को अपना शिकार बना लिया। मुशफिकुर रहीम (23), लिटन कुमार दास 60 रन बनाकर आउट हुये। इन दोनों को मैथ्यू हम्फ्रीज ने आउट किया। कप्तान ने 114 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 100 रन बनाये। उन्हें एंडी मैक्ब्राइन ने आउट किया। मेहदी हसन मिराज (17) और हसन मुराद 16 रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश ने 141 ओवर में आठ विकेट पर 587 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद 301 की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी।

आयरलैंड की ओर से मैथ्यू हम्फ्रीज को पांच विकेट मिले। बैरी मक्कार्थी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। एंडी मैक्ब्राइन ने एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित