विशाखापत्तनम , अक्टूबर 13 -- शर्मीन अख्तर (50), शोरना अख्तर (नाबाद 51) और कप्तान निगार सुल्ताना (32) रनों की पारियों के दम पर बंगलादेश ने सोमवार को विश्वकप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां टॉस जीतकर बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश के लिए फरजाना हक और रुब्या हैदर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। 17वें ओवर में क्लोई ट्राइऑन ने रुब्या हैदर (25) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद एन म्लाबा ने फरजाना हक (30) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान निगार सुल्ताना (32) को भी म्लाबा ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण और क्षेत्ररक्षण के आगे बंगलादेश के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाये और अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। शर्मीन अख्तर (50) और शोभना मोस्तारी (नौ) रन आउट हुई। 47वें ओवर में राबेया खान (शून्य) छठे विकेट के रूप में आउट हुई। बंगलादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 2232 रन बना लिये है। शोरना अख्तर ने 35 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋतु मोनी आठ गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित