ढाका , दिसंबर 04 -- बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को बेहतर चिकित्सा के लिए गुरुवार रात को लंदन ले जाया जाएगा।

निजी चिकित्सक और पार्टी के स्थायी कमेटी के सदस्य डॉ. एजेडएम ज़ाहिद हुसैन ने आज यह जानकारी दी।

बीएनपी के मीडिया विंग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अभी ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में गहन चिकित्सा में हैं और उनकी खराब सेहत को देखते हुए कतर से एयर एम्बुलेंस के ज़रिए उन्हें लंदन ले जाया जाएगा।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार इनामुल हक चौधरी ने कहा था कि सुश्री खालिदा ज़िया के साथ उनके एक सलाहकार, उनकी बहू, सात डॉक्टर, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के दो सदस्य, और उनके बेटे और पार्टी के मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान का एक सहयोगी जायेंगे।

पार्टी सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि पूर्व प्रधानमंत्री की बहू डॉ. जुबैदा रहमान भी उनके साथ लंदन ब्रिज हॉस्पिटल जाएंगी। जहां उनके इलाज का इंतज़ाम पहले ही कर दिया गया है। डा़ जुबैदा बुधवार सुबह राजधानी पहुंचीं थी।

सुश्री ज़िया को उनके दिल और फेफड़ों में संक्रमण का पता चलने के बाद 23 नवंबर को एवरकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तब से वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं, और उन्हें निमोनिया भी हो गया है, जिसके कारण मेडिकल अधिकारियों ने उन्हें हॉस्पिटल के कोरोनरी केयर यूनिट में लगातार निगरानी में रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित