ढाका , जनवरी 03 -- बंगलादेश के शरीयतपुर जिले में संदिग्ध हमलावरों के बर्बर हमले और आगजनी के शिकार हुए हिंदू व्यवसायी खोकन चंद्र दास (50) की शनिवार सुबह ढाका के एक अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार रात हुए इस हमले में वह गंभीर रूप से झुलस गए थे।
खोकन ने शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे ढाका स्थित 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी' के आईसीयू में अंतिम सांस ली।
शरीयतपुर के दमुद्या उपजिला निवासी खोकन चंद्र दास स्थानीय केउरभांगा बाजार में दवा की दुकान और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय करते थे। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात जब वह दुकान से ऑटो-रिक्शा से घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।
हमलावरों ने पहले उन पर धारदार हथियारों से हमला किया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। खुद को बचाने के लिए खोकन पास के तालाब में कूद गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाकर पहले शरीयतपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ढाका रेफर किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित