कोरबा, नवंबर 06 -- केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने फ्लोरमैक्स कंपनी से जुड़े अरबों रुपये के घोटाले में कोरबा जिले की 40 हजार से अधिक महिलाओं के साथ हुई ठगी की शिकायत पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जिसकी जानकारी आज मीडिया में आयीरिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से 10 को जमानत मिल गई है। आयोग ने इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए सिफारिश की है कि इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

साथ ही आयोग ने निर्देश दिए हैं कि बड़े पैमाने पर हुई धोखाधड़ी और जालसाजी की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराई जाए तथा आरोपियों की संपत्तियों को जब्त कर ठगी का शिकार हुई आदिवासी महिलाओं को उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की जांच रिपोर्ट और अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित