बेंगलुरु , नवंबर 14 -- घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने 1,000 रुपये से कम कीमत के उत्पादों के लिए विक्रेताओं से कोई कमीशन नहीं लेने की घोषणा की है जिससे ग्राहकों के लिए इनकी कीमत कम होने की उम्मीद है।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि ऑनलाइन बिक्री को ज्यादा समावेशी एवं विकास आधारित बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप जीरो कमीशन मॉडल की शुरुआत की गयी है। इससे लागत की व्यवस्था सरल बनेगी, प्रतिस्पर्धी कीमतों को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत शॉप्सी पर सभी उत्पादों पर शून्य कमीशन लागू किया गया है। इससे ग्राहकों के लिए उत्पाद ज्यादा किफायती बनेंगे।

जीरो कमीशन मॉडल को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे ज्यादा स्थानीय एवं उभरते एमएसएमई ब्रांड डिजिटल इकोनॉमी से जुड़ सकें और उन्हें देशभर के करोड़ों ग्राहकों को बेहतर मूल्य एवं विकल्प देने में सक्षम बनाया जा सके।

इसके तहत 1,000 रुपये से कम कीमत पर उत्पाद बेचने वाले सभी पात्र विक्रेताओं से कोई कमीशन नहीं लिया जायेगा। इस पहल का लक्ष्य एमएसएमई को समर्थन देना, उन्हें ग्राहकों को ज्यादा किफायती उत्पाद देने में सक्षम बनाना और कारोबार करने की लागत को प्रभावी तरीके से कम करना है। पारदर्शी प्रक्रियाओं, टेक्नोलॉजी आधारित उपकरणों एवं पूरे इकोसिस्टम में समर्थन देते हुए विक्रेताओं को सफल बनाने के फ्लिपकार्ट के प्रयासों को ध्यान में रखकर इस मॉडल को तैयार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित