उदयपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के ऐतिहासिक फतहसागर झील की पाल पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा आयोजित पिछले 10 दिनो सें चल रही पुष्प प्रदर्शनी में ग्रामीण महिलाओं के कौशल और उनके द्वारा निर्मित पांच लाख रुपये के उत्पादों की बिक्री दर्ज की गई।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इन 10 दिनों के दौरान स्टॉल पर दो लाख से अधिक लोगों की आवाजाही रही। 10 दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में ग्रामीण महिलाओं के कौशल और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों ने पर्यटकों को आकर्षित किया।

सूत्रों ने बताया कि सखी, माइक्रो. एंटरप्राइज और समाधान की ओर से यह प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी में ग्रामीण शिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी में उपाया ब्रांड के तहत अजरख प्रिंट की एक विस्तृत रेंज प्रस्तुत की गई, जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के परिधानों के साथ-साथ लैपटॉप बैग, कुशन कवर, दस्तावेज धारक जैसे आधुनिक सामान शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, दायची के शुद्ध मसाले, दालें, अचार एवं नमकीन और गायम पहल के तहत पारंपरिक बिलोना घी को भी लोगों ने खूब पसंद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित