पणजी , दिसंबर 05 -- क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी फ्लाई 91 ने बड़ी संख्या में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मद्देनजर अगले तीन दिन के लिए हैदराबाद और गोवा के बीच अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है।
एयरलाइंस ने शुक्रवार को बताया कि उड़ान संख्या आईसी 7001 रात 08:30 बजे हैदराबाद से रवाना होकर रात 22:10 बजे गोवा पहुंचेगी। आईसी 7002 गोवा से रात 22:35 बजे चलकर रात 12:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
ये उड़ानें सिर्फ तीन दिन के लिए हैं। एयरलाइंस ने कहा है कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इन उड़ानों की घोषणा की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित