पणजी , अक्टूबर 17 -- क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी फ्लाई91 ने इस साल दिवाली के मौके पर अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है।
एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह आज गोवा-बेंगलुरु-गोवा और सिंधुदुर्ग-बेंगलुरु-सिंधुदुर्ग मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों का परिचालन कर रही है। इसके अलावा, 18 और 19 अक्टबूर को गोवा-बेंगलुरु-गोवा, गोवा-हैदराबाद-गोवा और सिंधुदुर्ग-हैदराबाद-सिंधुदुर्ग मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें उपलब्ध होंगी। वहीं, 21 अक्टूबर को गोवा-पुणे-गोवा मार्ग पर अतिरिक्त उड़ानें होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित