पणजी , अक्टूबर 06 -- देश की प्रमुख क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी फ्लाई91 ने सोमवार को स्मार्ट टिकट की सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की।
मुख्य रूप से दक्षिण और पश्चिम भारत में परिचालन करने वाली कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्राहक 1,991 रुपये का अतिरिक्त भुगतान कर स्मार्ट टिकट खरीद सकते हैं। इसके बाद वे यात्रा की तारीख में असीमित बार बदलाव कर सकते हैं, टिकट रद्द कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा और उन्हें प्राथमिकता के आधार पहले बोर्डिंग की सुविधा दी जायेगी। साथ ही उन्हें यात्रा के दौरान कॉम्प्लिमेंट्री स्नैक्स और पेय पदार्थ मिलेगा। इसके अलावा 499 रुपये का वाउचर भी दिया जायेगा जिसका इस्तेमाल वे भविष्य की बुकिंग के लिए कर सकते हैं।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्हें पांच किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज की सुविधा भी दी जायेगी।
फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज चाको ने कहा कि आजकल यात्री किफायती किराये के साथ दिमागी शांति भी चाहते हैं। यह उन ग्राहकों के लिए है जो यात्रा में बदलाव के समय परेशानी से बचना चाहते हैं।
एयरलाइंस का मुख्यालय गोवा में है। गोवा के अलावा सिंधुदुर्ग, जलगांव, सोलापुर, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और लक्षद्वीप में अगत्ती भी उसके नेटवर्क में शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित