फगवाड़ा , नवंबर 30 -- पंजाब में फगवाड़ा-जालंधर जीटी रोड पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में वह आग का गोला बन गई। दमकल विभाग के आग पर काबू पाने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

अग्निशमन अधिकारी नितिन शिंगारी ने बताया कि विभाग को फगवाड़ा फ्लाईओवर पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, खन्ना से जालंधर जा रहे एक परिवार ने फ्लाईओवर पार करते समय गाड़ी से धुआँ निकलता देखा। कुछ ही पल बाद, गाड़ी में आग लग गई। समय रहते लोग बाहर कूद गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित