नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- भारत सहित दुनिया भर में एयरबस के ए320 परिवार के विमानों के लिए अनिवार्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट के आदेश जारी किये गये जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

एयर इंडिया के बेड़े में ए320 परिवार के 104 विमान हैं। इंडिगो के पास 318 और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 40 विमान ए320 परिवार के हैं। इस प्रकार देश में इस समय ए320 परिवार के कुल 462 विमान परिचालन में हैं। सूत्रों ने बताया कि करीब 300 विमानों पर मॉडिफिकेशन की जरूरत होगी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि ए319, ए320 और ए321 विमानों के विभिन्न ''टाइप'' के विमानों पर अनिवार्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मॉडिफिकेशन किये जाने हैं और बिना मॉडिफिकेशन के कोई भी व्यक्ति विमान को ऑपरेट नहीं करेगा। आदेश में उन ''टाइप'' का उल्लेख किया गया है जो इस मॉडिफिकेशन के दायरे में आते हैं।

डीजीसीए ने विमान के कंट्रोल से संबंधित घटना के बाद यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद देश में बड़ी संख्या में ए320 विमानों के परिचालन से बाहर हो जाने से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

इंडिगो ने एक बयान में बताया कि उसके कुल 200 विमान इससे प्रभावित होंगे जिसमें 160 पर मॉडिफिकेशन का काम शनिवार दोपहर 12 बजे तक पूरा कर लिया गया है।

टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने कहा है कि ईएएसए और एयरबस के निर्देश के आलोक में उसके इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और 40 प्रतिशत प्रभावित विमानों में संबंधित मॉडिफिकेशन कर दिये गये हैं। उसने विश्वास जताया है कि इस कारण कोई भी उड़ान रद्द नहीं करनी पड़ेगी, हालांकि कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। उसने यात्रियों को अपनी उड़ान स्थिति के बारे में वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर पर फोन करने की सलाह दी है।

एयर इंडिया समूह की किफायती विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया है कि उसके अधिकतर विमान इस निर्देश से प्रभावित नहीं हुए हैं, लेकिन दुनिया भर में एयरलाइंसों पर प्रभाव पड़ा है और उड़ानों में देरी हो रही है या उड़ानें रद्द हो रही हैं। उसने भी यात्रियों को उड़ान स्थिति जानने के लिए वेबसाइट, चैटबॉट या मोबाइल ऐप पर जाने की सलाह दी है, और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित