राजनांदगांव , जनवरी 02 -- नववर्ष के पहले दिन फ्लड लाइट राजनांदगांव फुटबॉल लीग का भव्य शुभारंभ हुआ था। उद्घाटन सत्र में खेले गए तीन मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और खेल भावना ने प्रतियोगिता को यादगार बना दिया। लीग का उद्घाटन सांसद संतोष पांडे एवं इरफान शेख, शिव वर्मा ने किया था।
उद्घाटन अवसर पर सांसद संतोष पांडे का स्वागत लक्ष्मण लोहिया, प्रिंस भाटिया, घनश्याम वर्मा, राम भाई, शिवम यादव, राजू तिवारी, अखिलेश मिश्रा, किशोर महेश्वरी एवं नवीन शर्मा मम्मा द्वारा किया गया। अतिथियों ने आयोजन समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं और खेल मैदान की सराहना की।
इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने कहा कि राजनांदगांव में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें उचित मंच देने की है। ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और भविष्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। उन्होंने खेल गतिविधियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने एवं आयोजन समिति को हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद संतोष पांडे के जन्मदिन का केक आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ काटा गया, जिससे माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन घनश्याम वर्मा द्वारा किया गया।
आयोजन समिति काका फूडबॉल एसोसिएशन ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करता है। ऐसे आयोजनों से समाज में खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है।
पहले मुकाबले में हरि ओम ऑटो फाइनेंस को रि-यूनाइटेड एफसी ने 3-1 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वांश साहू को मिला।
दूसरे मुकाबले में बोरिंग एफसी ने मॉर्निंग इलेवन को 6-1 से हराया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रवेश कनेरिया रहे।
तीसरे और अंतिम मुकाबले में गुरुदेव एफसी ने अमृत स्ट्राइकर्स को 6-0 से एकतरफा शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रखर राजपूत को दिया गया। तीनों मुकाबलों के निर्णायक नवीन शर्मा, अखिलेश मिश्रा एवं राजेंद्र तिवारी रहे।
राजनांदगांव फुटबॉल लीग के अंतर्गत दिनांक 03 जनवरी को भी चार रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मुकाबला शाम 05:10 बजे से प्रारंभ होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित