कोरबा , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को एक युवक के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली। पथरीपारा इलाके से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में युवक के पास से पिस्टल व लोडेड कारतूस बरामद हुए। जूतों के अंदर भी अतिरिक्त कारतूस छिपाए गए थे। तत्काल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल सिंह, बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है और पिछले छह दिनों से कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम डोमेट्री होटल के कमरा नंबर 103 में ठहरा हुआ था। पुलिस जब होटल पहुंची तो कमरे की तलाशी में और भी कारतूस मिले।

चौंकाने वाली बात यह रही कि होटल संचालक बबलू यादव ने न तो युवक का पुलिस वेरिफिकेशन कराया और न ही होटल रजिस्टर में उसकी एंट्री दर्ज की थी। इस गंभीर लापरवाही पर होटल संचालक को भी आरोपी बनाया गया है।

पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी दोस्ती कोरबा निवासी एक युवती से फ्री फायर गेम के माध्यम से हुई थी। बातचीत बढ़ते-बढ़ते प्रेम प्रसंग में बदल गई, जिसके बाद वह बिहार से कोरबा मिलने पहुंचा। जांच में यह भी सामने आया कि युवती कई बार होटल में युवक से मिलने आई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्त से पिस्तौल और कई कारतूस जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल सिंह आदतन अपराधी है तथा बिहार में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस संबंध में बिहार पुलिस से भी संपर्क कर आगे की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित