पेरिस, सितंबर 30 -- फ्रांस ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में सऊदी अरब के साथ किए गए गहन कूटनीतिक प्रयासों के बाद गाजा में युद्ध की समाप्ति की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रस्तावित योजना का स्वागत किया।

फ्रांस ने इस योजना में प्रस्तुत सिद्धांतों का स्वागत किया जो 12 सितंबर को फ्रांस और सऊदी अरब की पहल पर अपनाए गए न्यूयॉर्क घोषणापत्र के अनुरूप हैं और जिनका अमेरिकी प्रस्ताव में उल्लेख है।

इसमें गाजा में स्थायी युद्ध विराम, सभी बंधकों की रिहाई तथा संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता की शुरूआत, किसी भी विलय एवं आबादी के जबरन विस्थापन की अस्वीकृति; हमास का निरस्त्रीकरण एवं बहिष्कार शामिल है। इसके अलावा गाजा का पुनर्निर्माण, एन्क्लेव में फिलिस्तीनी प्राधिकरण की बहाली, इजरायल एवं फिलिस्तीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण मिशन की तैनाती को सक्षम बनाने वाली शासन व्यवस्था का प्रावधान भी शामिल है।

यह एक राजनीतिक प्रक्रिया की बहाली है जिसका उद्देश्य इजरायल के साथ शांति एवं सुरक्षा के साथ एक फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना आदि शामिल हैं।

फ्रांस ने गाजा में संघर्षरत पक्षों से इस योजना को अविलंब लागू करने का आह्वान किया ताकि युद्ध को समाप्त किया जा सके और शांति तथा सामूहिक सुरक्षा का मार्ग पुनः खोला जा सके, जिससे फिलिस्तीनियों को आत्मनिर्णय का अधिकार, इजरायलियों को सुरक्षा, स्थिरता एवं क्षेत्रीय एकीकरण के अधिकार की गारंटी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित