पेरिस , अक्टूबर 24 -- फ्रांस के सेना प्रमुख जनरल पियरे शिल ने कहा है कि सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यदि आवश्यक हुआ तो फ्रांस 2026 में यूक्रेन में अपने सैनिकों की तैनाती कर सकता है।

फ्रांसीसी न्यूज चैनल बीएफएमटीवी ने श्री शिल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया, "यदि यूक्रेन का समर्थन करना आवश्यक हुआ तो हम सुरक्षा गारंटी के तहत अपनी सेना तैनात कर सकते हैं। वर्ष 2026 गठबंधन सेनाओं द्वारा चिह्नित होगा।"गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल फैबियन मैंडन ने कहा कि देश की सेना को कथित "रूसी खतरे" के बीच तीन से चार वर्षों में संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए।

फ्रांस स्थित रूसी दूतावास ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जनरल के शब्दों से पता चलता है कि असली युद्ध भड़काने वाला कौन है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन के साथ साक्षात्कार में कहा कि रूस का उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के देशों पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के राजनेता घरेलू समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए नियमित रूप से अपनी जनता को एक काल्पनिक रूसी खतरे से डराते हैं, लेकिन समझदार लोग अच्छी तरह समझते हैं कि यह एक झूठ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित