पेरिस, सितंबर 25 -- फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को लीबियाई नेता कर्नल मुअम्मर गद्दाफी से लाखों यूरो के अवैध धन से संबंधित एक मामले में आपराधिक साजिश का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है। वहीं पेरिस आपराधिक अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार और चुनाव अभियान में धन के अवैध के इस्तेमाल सहित अन्य सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है।

वहीं श्री सरकोजी का दावा है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। जबकि उन पर आरोप है कि उन्होंने 2007 में गद्दाफी से धन लेकर उसका उपयोग अपने सफल चुनाव अभियान के लिए किया था। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि उस धन के एवज में श्री सरकोजी ने श्री गद्दाफी से यह वादा किया था कि पश्चिमी देशों में वह उनकी छवि को बनाने में मदद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित