नीस , अक्टूबर 04 -- फ्रांस के नीस में मादक पदार्थ से जुड़े तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गये हैं और पांच अन्य घायल हुए हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार रात नीस के लेस मौलिंस नेबरहुड में हुई है। आल्प्स-मैरीटाइम्स विभाग ने एक्स पर एक बयान में कहा कि नीस के मौलिंग जिले में शुक्रवार शाम गोलीबारी हुई। इसमें दो लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है। पुलिस अधिकारी और अग्निशमन कर्मी मौके पर हैं और उन्होंने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है। आल्प्स-मैरीटाइम्स के प्रमुख लॉरेंट हॉटियाक्स मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित