चंडीगढ़ , जनवरी 08 -- फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने बच्चों के लिए क्रिटिकल केयर सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अत्याधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू/पीकू) की शुरुआत की है।
यह नयी सुविधा नवजात शिशुओं से लेकर किशोरों तक के गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गयी है और 24 घंटे एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट तथा निरंतर मॉनिटरिंग उपलब्ध कराएगी।
फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक साइंसेज के अंतर्गत शुरू की गयी यह पीआईसीयू मल्टी-डिसिप्लिनरी टीमों द्वारा संचालित की जाएगी, जिससे जानलेवा स्थितियों का समय पर और सटीक प्रबंधन सुनिश्चित हो सके। इस यूनिट का नेतृत्व डॉ. परितोष शर्मा (पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर), डॉ. संदीप कुमार (पीडियाट्रिक सर्जरी), डॉ. गौरव जांदियाल (पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स) और डॉ. पल्लवी नादिग (पीडियाट्रिक रुमेटोलॉजी एवं इम्यूनोलॉजी) कर रहे हैं। पीआईसीयू के शुभारंभ अवसर पर डॉ. परितोष शर्मा ने कहा कि यह यूनिट गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए व्यापक लाइफ सपोर्ट, एडवांस्ड मॉनिटरिंग और परिवार-केंद्रित चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए पूरी तरह सुसज्जित है। अनुभवी विशेषज्ञों की टीम सेप्सिस, रेस्पिरेटरी फेलियर, ट्रॉमा, न्यूरोलॉजिकल इमरजेंसी जैसी जटिल और जानलेवा स्थितियों की शीघ्र पहचान और त्वरित उपचार में सक्षम होगी। उन्होंने बताया कि यह यूनिट कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, सर्जरी, रुमेटोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, यूरोलॉजी और क्रिटिकल केयर सहित कई विशेषताओं से जुड़े बच्चों को समन्वित उपचार प्रदान करेगी।
डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि गंभीर सर्जिकल स्थितियों से जूझ रहे हर बच्चे को सर्वोत्तम और संवेदनशील देखभाल मिलनी चाहिए। नई पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट अत्याधुनिक तकनीक और विशेष विशेषज्ञता का समन्वय कर ऐसे समय में त्वरित और प्रभावी हस्तक्षेप सुनिश्चित करेगी, जब इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इससे न केवल बच्चों के उपचार में सुधार होगा, बल्कि उनके परिवारों को भी भरोसेमंद सहयोग मिलेगा।
नई पीआईसीयू के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली बच्चों के लिए विश्वस्तरीय क्रिटिकल केयर प्रदान करने वाले एक प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित