नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- राजधानी दिल्ली में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने एक मरीज के दिल में पालीमर आधारित मिट्रल वाल्व इंप्लांट कर नयी उपलब्धि हासिल की है। यह दुनिया का ऐसा पहला हार्ट वाल्व है जिसे खासतौर से तैयार पॉलीमर से बनाया गया है।

यह टीआरआइए माइट्रल वाल्व विशेष रूप से इंजीनियर्ड पालीमर सामग्री से निर्मित है और इसे अमेरिका में विकसित किया गया है । भारत में इसका निर्माण डॉल्फिन लाइफ साइंस की ओर से किया जा रहा है। अत्याधुनिक सामग्री लाइफ पॉलीमर से बनाया गया यह वाल्व मैटल फ्री- एनीमल टिश्यू मुक्त है। यह टिश्यू वाल्वों की तुलना में अधिक लंबे समय तक चलता है। यह रिप्रेडक्टिव आयुवर्ग की महिलाओं तथा युवा मरीजों के लिए भी सुरक्षित है। रोबोटिक निर्माण प्रक्रिया इसकी सटीकता, निरंतरता और सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

भारत में, दुनिया के अन्य देशों की तुलना में रयूमेटिक हार्ट डिज़ीज (आरएचडी) का सर्वाधिक बोझ है, जिसकी वजह से चार करोड़ से अधिक लोग प्रभावित होते हैं और हर साल तीस हजार से अधिक लोगों की मौतें होती हैं। इनमें से अधिकांश युवा वयस्क और महिलाएं शामिल हैं, जो मौजूदा वाल्व विकल्पों के बीच कई तरह की मुश्किलों से जूझते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित