इटावा , नवंबर 15 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के फोटो और ट्वीट बाज नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि उनकी पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है लेकिन फोटो और ट्वीट बाज आज के नेता हो गए हैं इसलिए भाजपा से मुकाबले के लिए पार्टी के लिए मजबूती से काम करने की बड़ी जरूरत है।

इटावा में जिला पंचायत सभागार में एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दो राजा है जो पूरे देश को लूटने में जुटे हुए हैं,दोनों गुजरातियों को मालामाल करने में जुटे हुए हैं। ईस्ट इंडिया कंपनी के बहाने अंग्रेज देश में आए थे, ठीक उसी तरह से गुजराती भी देश भर में होते चले जा रहे हैं जो लूट खसोट में जुटे हुए हैं। गुजरातियों को सत्ता से बाहर करने के लिए कोई ना कोई गांधी जरूर सामने आएगा और वह दिन दूर नहीं है।

बिहार चुनाव नतीजे विपक्ष के खिलाफ आने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा के मंत्री नेता गली गली तीन महीने पैदल घूमें हैं, वह लोग सूची बना लेते हैं, मतदाताओं को सरकार के कोष से ही पैसा दे दिया गया है। इसके अलावा जो बाहर पढ़ने वाले लड़के हैं वहां भाजपा के लोगों ने दस दस हजार रुपए और कसम दिलाई कि भाजपा को ही वोट देना है। किराया भाड़ा भी दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वंदे भारत ट्रेन चलाई है उसी में भरकर चले गए । हर मतदाता को किराया भी दिया है। जब संविधान बनाया गया था तब युग ईमानदारी का था। नेता बेइमानी नहीं करता था, शपथ दिलाई जाती है कि अन्याय नहीं करेगा, अब भाजपा की बात का कोई भरोसा नहीं करेगा। भाजपा सरकार अब पैसा खर्च करके, खरीद फरोख्त करके वोट लेने में जुट गई है और चुनाव आयोग देख रहा है, यहां के अधिकारी क्या कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित