एमसीबी , दिसंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिले के लिए नियुक्त मतदाता सूची पर्यवेक्षक मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने की।

यह बैठक राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी, रायपुर के निर्देशों के तहत आयोजित की गई, जिसमें पुनरीक्षण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ में चल रही एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति से अवगत कराया। बताया गया कि गणना चरण चार नवंबर से 18 दिसंबर तक पूर्ण किया गया, जिसके अंतर्गत 466 मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा 3,19,441 मतदाताओं को गणना प्रपत्र घर-घर वितरित किए गए तथा प्राप्त फॉर्मों का डिजिटाइजेशन बीएलओ ऐप के माध्यम से किया गया।

गणना चरण के बाद मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और बीएलए के सहयोग से तैयार की गई। जिले में 31,721 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए। प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर को किया गया, जिसके बाद विधानसभा क्षेत्र एक में 1,67,864 और विधानसभा क्षेत्र दो में 1,19,856 मतदाता दर्ज हुए। इस प्रकार जिले में कुल 2,87,720 मतदाता पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित