अलवर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकल विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात आग फैक्ट्री के तीसरी मंजिल पर लगी जो अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का काम करती है। आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई। सूचना मिलते ही रीको भिवाड़ी, खुशखेड़ा और टपूकड़ा से दमकल की करीब 40 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में लगी रहीं। दमकलकर्मियों ने आग को कंपनी के दूसरे हिस्सों और आसपास की फैक्ट्रियों में फैलने से रोका। रातभर की मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया गया।
कंपनी के प्रबंधक नीरज ने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। आग कंपनी के तीसरी मंजिल पर लगी जिसमें कंपनी का अगरबत्ती बनाने का सामान और मशीन लगी हुई थी, जो पूरी तरह से जल चुकी है। कंपनी को कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है। रात के समय फैक्ट्री बंद थी इसलिए किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित