सोनभद्र , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के चोपन थाना क्षेत्र में पत्नी एवं पारिवारिक विवाद से तंग आकर फेसबुक पर अपना विडियो अपलोड कर आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचा लिया।

थाना चोपन पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता से युवक की जान बच गई।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया की डीजीपी मुख्यालय कंट्रोल रूम लखनऊ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चोपन थाना क्षेत्र के चोपन बैरियर रोड निवासी मुकेश साहनी द्वारा फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वह पारिवारिक तनाव एवं पत्नी से विवाद के कारण आत्महत्या करने की बात कर रहा है।

सूचना मिलते ही थाना चोपन पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित मुकेश साहनी को उनके घर का दरवाजा तोड़कर आत्महत्या करने से रोका गया और उन्हें बचाया गया एवं मौके पर मानसिक रूप से सहारा दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की पीड़ित द्वारा किए जा रहे आत्महत्या के कृत्य को रोककर थाना चोपन पुलिस युवक की जान बचाने में सफल रही। मुकेश साहनी ने पुलिस की तत्परता और काउंसलिंग के बाद आत्महत्या न करने का आश्वासन दिया। पीड़ित के पिता पिन्टू साहनी को भी स्थिति की जानकारी देते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

थाना चोपन पुलिस ने इस प्रकरण में मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए समय रहते उचित कदम उठाकर एक जानलेवा परिस्थिति को टालने में सफलता प्राप्त की। थाना चोपन पुलिस ने केवल आत्महत्या रोककर ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से टूटे हुए युवक को भावनात्मक सहारा देकर जीवन के प्रति आश्वस्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित