टिहरी गढ़वाल, दिसंबर 07 -- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से जुड़ी कथित भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाना मुनि की रेती पहुंचे और मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 'आशुतोष पहाड़ी व पहाड़वाद उत्तराखण्ड' नामक फेसबुक पेज पर मंत्री के नाम से एक फर्जी पोस्ट डाली गई, जिसका उद्देश्य जनमानस में भ्रम फैलाना और मंत्री की छवि धूमिल करना था।

भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार, वायरल पोस्ट में मंत्री सुबोध उनियाल के नाम से यह कथन दर्शाया गया-कि शराब का ठेका उजाड़ने से पहले मुनिकीरेती की पूरी आबादी को हटाना होगा, तभी शराब का ठेका हटेगा।

कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि मंत्री ने ऐसा कोई बयान न तो कभी दिया और न ही किसी भी सरकारी या सामाजिक मंच पर इस प्रकार का वक्तव्य आया है। इसके बावजूद फेसबुक पेज पर इस तरह की भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण सामग्री प्रसारित की गई, जिससे जनता को भड़काने और गलत संदेश फैलाने की कोशिश की गई।

शिकायतकर्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्ट को जानबूझकर राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित होकर वायरल किया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि मामले की गहन जांच की जाए और फर्जी पोस्ट प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित