नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- 30वीं फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए मनीष सुरेशकुमार और कीर्तिवासन सुरेश पुरुष एकल तथा वैष्णवी अदकर और आकांक्षा नितुरे ने महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली हैं।

आज यहां डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में खेले गये सेमीफाइन में तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए चौथी वरीयता प्राप्त पश्चिम बंगाल के इशाक इकबाल को 1-6, 6-1, 6-1 से हराया। इकबाल ने शुरुआती रैलियों पर नियंत्रण बनाए रखा और दो बार सर्विस तोड़कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। मनीष ने बेसलाइन एक्सचेंज पर नियंत्रण रखते हुए जल्दी से तालमेल बिठाया। दूसरे सेट में शुरुआत में ही सर्विस तोड़ने के बाद, गति पूरी तरह से उनके पक्ष में हो गई और उन्होंने लगभग समान दो सेटों के साथ 6-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरे मैच में कीर्तिवासन सुरेश ने चार घंटे दस मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में मैडविन कामथ को 7-6(3), 3-6, 6-4 से हराया। पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया, जहां कीर्तिवासन की कोर्ट के पीछे से लगातार की गई बढ़त निर्णायक साबित हुई। कामथ ने दूसरे सेट में भी जोरदार वापसी की, शुरुआत में ही सर्विस ब्रेक की और फिर मजबूती से पकड़ बनाकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। निर्णायक सेट तब तक कड़ा रहा जब तक कीर्तिवासन ने 4-4 के स्कोर पर निर्णायक ब्रेक हासिल नहीं कर लिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए जीत पक्की कर ली।

महिला एकल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की वैष्णवी अदकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक की चौथी वरीयता प्राप्त सोहा सादिक को 6-1, 6-0 से हराया। वैष्णवी ने पहले ही मौके पर सर्विस तोड़ दी और अपनी प्रतिद्वंदी को पूरे मुकाबले में केवल एक गेम खेलने दिया। उन्होंने बेसलाइन से ही बढ़त बनाई, सोहा को कोर्ट में घुमाया और ठीक एक घंटे में मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरी वरीयता प्राप्त आकांक्षा नितुरे ने मणिपुर की जेनिफर लुईखम को 3-6, 6-2, 6-1 से हराकर महिला फ़ाइनल के लिए अपनी लाइन-अप पूरी की। जेनिफर ने शानदार शुरुआत की और गलतियों का फ़ायदा उठाते हुए पहला सेट अपने नाम कर लिया, लेकिन आकांक्षा ने मज़बूत सर्विस और गहरे रिटर्न से खुद को संभाला। उन्होंने दूसरे सेट के बीच में ही नियंत्रण बना लिया और फिर कभी ढील नहीं दी, और निर्णायक सेट 6-1 से जीत लिया।

अंडर-18 वर्ग में, कर्नाटक की सातवीं वरीयता प्राप्त स्निग्धा कांता ने लड़कियों के एकल सेमीफाइनल में अपने ही राज्य की श्रीनिति चौधरी को 7-6, 6-0 से हराया, जबकि हरियाणा के चौथी वरीयता प्राप्त तविश पावा ने लड़कों के एकल सेमीफाइनल में कर्नाटक के पाँचवीं वरीयता प्राप्त गंधर्व गौरव को 6-2, 6-2 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित