भोपाल , जनवरी 05 -- फूलों के राजा गुलाब की खुशबू से 9 से 11 जनवरी तक राजधानी भोपाल का गुलाब उद्यान महकता रहेगा। उद्यानिकी विभाग और मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये इच्छुक गुलाब उत्पादक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 6 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अरविन्द दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश फूलों के उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है। राज्य सरकार द्वारा फूलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में हर वर्ष भोपाल के गुलाब उद्यान परिसर में गुलाब प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य गुलाब उत्पादकों को प्रोत्साहित करना और आमजन में गुलाब के प्रति रूझान बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित