सूरजपुर , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शुक्रवार को ओड़गी जनपद के भांडी ग्राम पंचायत पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित मरीजों का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने एक महिला के निधन पर उसके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

श्रीमती राजवाड़े ने ग्रामीणों से शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में लगाए गए मेडिकल कैंप का अवलोकन किया और डॉक्टरों से मरीजों के उपचार की जानकारी ली है।

गौरतलब है कि गांव में पिछले कुछ दिनों में उल्टी-दस्त के मामले तेजी से सामने आए हैं जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है और लगभग एक दर्जन लोग अभी भी शासकीय अस्पताल में भर्ती होकर ईलाज करवा रहे हैं।

मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित