जयपुर , जनवरी 03 -- शुभमन गिल की विजय हजारे ट्रॉफ़ी में वापसी में देरी हुई है क्योंकि सिक्किम के ख़िलाफ शनिवार का मैच उन्हें फूड प्वाइजनिंग के कारण मिस करना पड़ा है।

गिल जयपुर में शुक्रवार की दोपहर को ही पहुंच गए थे और उम्मीद थी कि वह पांचवें राउंड के मैच में हिस्सा लेंगे। हालांकि, डॉक्टरों और टीम मैनेजमेंट से बातचीत के बाद उन्हें आराम देने का निर्णय लिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह निर्णय 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिसमें गिल के भारत की कप्तानी करने की उम्मीद है।

टीम के एक सूत्र ने बताया, "रात में गिल को अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी थी।" हालांकि, वह अच्छी तरह रिकवर हो रहे हैं तो उनके 6 जनवरी को गोवा के ख़िलाफ होने वाले छठे राउंड के मैच में खेलने की उम्मीद है और इसके बाद वह वनडे टीम से जुड़ेंगे जिसकी घोषणा वीकेंड पर होगी।

गिल की अनुपस्थिति का पंजाब पर अधिक असर नहीं पड़ा क्योंकि उन्हें केवल 76 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करना था जिसे उन्होंने केवल 6.2 ओवर में हासिल कर लिया। प्रभसिमरन सिंह ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने केवल 34 रन देकर पांच विकेट लिए जो लिस्ट ए करियर में उनका तीसरा फाइव विकेट हॉल था।

पिछले कुछ महीनों में चोट और बीमारियों के कारण गिल काफ़ी परेशान रहे हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ पहले टेस्ट में वह केवल तीन ही गेंद खेल पाए थे कि उनके गले में चोट लग गई थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पूरी सीरीज में फिर वह नहीं खेल पाए और ऋषभ पंत ने गुवाहाटी में भारत की कप्तानी की थी।

इसके बाद पिछले महीने दक्षिण अफ़्रीका के ही ख़िलाफ चल रही टी20 सीरीज के दौरान उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी और बाद में उन्हें भारत की टी20 विश्व कप टीम से भी बाहर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित