बैतूल , अक्टूबर 6 -- नर्मदापुरम जिले के फुटबॉल खिलाड़ी नमन चौधरी ने शालेय संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया में पक्षपात के आरोप लगाए हैं। उन्होंने नर्मदापुरम जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी, बैतूल जिला खेल अधिकारी धर्मेंद्र पवार और एक निजी व्यक्ति दीपू पुरोहित पर मनमानी कर खिलाड़ियों की सूची में बदलाव करने का आरोप लगाया है।

नमन चौधरी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है और चयन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया कि जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी ने नियमों के विरुद्ध दीपू पुरोहित नामक निजी व्यक्ति को खेल प्रशिक्षक बनाकर बैतूल भेजा था। दीपू पुरोहित ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रारंभिक चयन सूची तैयार की थी, जिसमें नमन चौधरी का नाम शामिल था।

शिकायत के अनुसार, बाद में दीपू पुरोहित और बैतूल जिला खेल अधिकारी धर्मेंद्र पवार ने मिलकर सूची में बदलाव किया और केवल अपने खेल मैदान से जुड़े खिलाड़ियों को ही शामिल किया। नमन चौधरी का नाम सूची से हटा दिया गया।

नमन चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्हें इटारसी का निवासी होने के कारण जानबूझकर सूची से बाहर किया गया, जिससे उनका खेल भविष्य प्रभावित हुआ और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में की गई यह मनमानी शिक्षा विभाग की साख को नुकसान पहुंचाने वाली है।

उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा अन्याय न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित