अहमदाबाद , नवंबर 11 -- फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 नवंबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसने अपने पहले आईपीओ के लिए 216 से 228 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू एक रुपये है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार को खुलेगा और सोमवार को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर बिड/ ऑफर पीरियड बुधवार, 12 नवंबर है। इनवेस्टर्स न्यूनतम 65 शेयर्स के लिए बिड कर सकते हैं और उसके बाद 65 शेयर्स के मल्टीपल में बोली लगायी जा सकती है।

आईपीओ में फ्रेश इश्यू 600 करोड़ रुपये का है और ऑफर-फॉर-सेल में अधिकतम 10,000,000 इक्विटी शेयर्स रहेंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली नेट प्रोसीड में से 180 करोड़ मध्य प्रदेश के रतलाम में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप के खर्च के लिए जाएंगे। 275 करोड़ रुपये कंपनी के कुछ आउटस्टैंडिंग लोन के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए है। बाकी प्रोसीड का इस्तेमाल जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित