राजकोट , जनवरी 11 -- गुजरात के राजकोट स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) में 'बी-टू-बी' और 'बी-टू-जी' सेमिनार आयोजित हुए और फिश एक्सपोर्टर कंपनी ने 11.49 करोड़ रुपए का एमओयू किया।
सेमीनार में फिशरीज डिपार्टमेंट द्वारा फिश एक्सपोर्टरों (मछली निर्यातकों) एवं अन्य उद्यमियों के साथ परिसंवाद किया गया। इसमें मत्स्य आखेट, फिश प्रोसेसिंग, मछली का निर्यात, मत्स्य आखेट में टेक्नोलॉजी, डिप फिशिंग, फिश प्रोडक्शन को कैसे बढ़ाया जाए, मछुआरों और बोट धारकों की समस्याएं, निर्यात में सरकार का प्रोत्साहन, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, स्थानीय कार्यालयों का सहयोग और मत्स्य आखेट में निहित अवसरों और चुनौतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित