मुंबई , अक्टूबर 07 -- भोजपुरी फिल्म "प्रेम विवाह" में काजल राघवानी और अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी नजर आयेंगी।

एस आर के म्यूजिक के बैनर से बन रही "प्रेम विवाह" के निर्माता रौशन सिंह हैं। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ काजल राघवानी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म शूटिंग शुरू हो गई है।

निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि फिल्म "प्रेम विवाह" शानदार होगी। इस फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं, जबकि शर्मिला आर. सिंह इस फिल्म की सह-निर्माता हैं।उन्होंने कहा कि हमारी फ़िल्में लीक से हटकर होती है, जो भोजपुरी के मनोरंजन स्तर को बढ़ा रही है।

फिल्म प्रेम विवाह में अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी के अलावा समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, रामसुजन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रीना रानी, श्रद्धा नवाल, अनीता रावत, अनामिका पांडे, साहिल सिद्दीकी, धीरेंद्र धर्मा, दीपिका सिंह, सपना यादव, सुप्रिया, शबनम, सनी, धर्मेंद्र, अंकिता, मुस्कान और आशीष यादव जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित