मुंबई , अक्टूबर 25 -- सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा प्रस्तुत फिल्म 'जटाधारा' का दिल को छू लेने वाली लोरी "जो लाली जो" रिलीज़ हो गया है।
शिविन कश्यप द्वारा लिखे और संगीतबद्ध इस गीत में भावपूर्ण बोल और सुरीली आवाज़ एक मां के स्नेह, ममता और त्याग को बड़े ही संवेदनशील तरीके से व्यक्त करती है। यह ट्रैक फिल्म के आध्यात्मिक और मानवीय पहलुओं को जोड़ने वाला भावनात्मक धागा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित