उज्जैन , नवम्बर 16 -- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने आज रविवार को उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद मंदिर परिसर में उनका स्वागत मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा किया गया।

दर्शन उपरांत जयाप्रदा ने कहा कि वे भगवान महाकाल के दरबार में आकर स्वयं को अत्यंत धन्य महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता और महाकाल का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। अभिनेत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं की भी सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित