मनीला , जनवरी 10 -- फिलीपींस के मध्यवर्ती शहर सेबू में गुरुवार देर दोपहर एक लैंडफिल ढह जाने के बाद चल रहे खोज एवं बचाव अभियानों के बीच अब तक कम से कम चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। शहर के मेयर ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सेबू सिटी के मेयर नेस्टर आर्किवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मलबे से 12 घायल लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अब भी कई लोग लापता हैं। मेयर आर्किवाल ने कहा कि जमीन की अस्थिरता और एसीटिलीन गैस के खतरे के कारण खोज एवं बचाव अभियान बेहद जोखिम भरा हो गया है, जिसके चलते टीमों को अत्यंत सावधानी के साथ काम करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, "कुछ स्थानों पर दबे हुए लोगों के जीवित होने के संकेत मिलने की पुष्टि हुई है, इसलिए बेहद सावधानीपूर्वक खुदाई जारी रखना आवश्यक है।" उन्होंने घटनास्थल पर अधिक उन्नत क्रेन तैनात करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित