मनीला , अक्टूबर 04 -- मध्य फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप में मृतकों की संख्या 70 हो गई है और 559 लोग घायल हुये हैं।
फिलीपींस के आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के सबसे बड़े निकाय द्वारा शनिवार को नवीनतम आधिकारिक जानकारी दी गयी।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के अनुसार फिलीपींस में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र बोगो शहर था जिसमें 32 लोगों की जान गयी, सैन रेमिगियो शहर में 15, मेडेलिन शहर में 14, ताबोगोन शहर में छह और सोगोड, ताबुएलन और बोरबोन नगरपालिकाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
एनडीआरआरएमसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार रात 9:59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र बागो शहर में था और जमीनी सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थिति था। विनाशकारी भूकंप में जहां अब तक 70 लोगों की जानक गयी वहीं 559 लोग घायल हुए हैं। यह भूकंप उस समय आया जब कुछ ग्रामीण सो रहे थे और कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे।
भूकंप से 1,20,000 से अधिक परिवार या लगभग 4,57,000 लोग प्रभावित हुए हैं। भूकंप से 18,000 से अधिक घर और 500 से अधिक बुनियादी ढ़ांचे, जिनमें सड़कें, पुल और शहर के अस्पताल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
फिलीपींस ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान लगातार भूकंप के बाद के झटकों को रिकॉर्ड कर रहा है और समाचार के लिखे जाने तक 5,000 से अधिक झटके दर्ज किए जा चुके हैं। भूकंप के बाद के झटकों के कारण घर लौटने में हिचकिचाहट के कारण लोग खुले स्थानों पर अस्थायी तंबुओं में रहने को मजबूर हैं। अब सभी निवासियों का पता लगा लिया गया है।
फिलीपींस सरकार ने खोज, बचाव और पुनर्प्राप्ति अभियानों को बंद करने की घोषणा की है और राहत प्रयासों, शीघ्र पुनर्वास और पुनर्वास गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित